निरंजन ज्योति व कारागार मंत्री ने यूपी टॉपर रजनीश के घर पहुंचकर भेट किया स्मृति चिन्ह 

फतेहपुर — उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड के इंटर की परीक्षा में यूपी टॉप करने वाले फतेहपुर जिले के रजनीश शुक्ला के घर मंत्रियो ने पहुंचकर बधाई दिया. जिले के सर्वोदय इंटर कालेज में इंटर की परीक्षा देकर जहाँ कालेज और और अपने गाँव का नाम रोशन किया वहीँ गाँव वालो ने प्रदेश में टॉप किये जाने से गाँव में खुशियाँ मनाई.

जहाँ कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने रजनीश को स्मृति चिन्ह भेट कर उसको बधाई दिया.वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रजनीश को बधाई देते हुए बताया की प्रदेश सरकार ने जिस तरह से नक़ल विहीन परीक्षा कराइ थी जिसको लेकर बाहरी लड़को ने परीक्षा छोड़ भाग खड़े हुए और होनहार बच्चो ने अपनी प्रतिभा दिखाकर जिले का नाम रोशन किया.

छात्र की इस कामयाबी के लिए उसके उज्वल भविष्य की कामना किया.उधर गांव में मंत्रियो की भरमार देख क्षेत्र की जनता काफी खुश दिखाई दी और कहा की जिस तरह से रजनीश ने कामयाबी पाई है उससे पुरे गाँव और जिले का नाम रोशन हुआ हैं.

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव,फतेहपुर)

Comments (0)
Add Comment