जलशक्ति विभाग ने नहीं हटाई रोक, चक्कर काट हारे लोग

प्रदेश में जलशक्ति विभाग द्वारा पानी के नए कनेक्शन पर लगी रोक अभी तक नहीं हटाई गई है। इस कारण प्रदेश भर के लाखों उपभोक्ता पानी के लिए तरस रहे हैं।

यह भी पढ़ें-पत्रकार हत्याकांड के फरार आरोपी पर इनाम का ऐलान

सोलन में पिछले तीन माह से कनेक्शन लगवाने के लिए बाट जोह रहे उपभोक्ता विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन वहां से उन्हें रोक हटाने की नोटिफिकेशन न आने का जवाब ही मिल रहा है। गौर रहे कि गर्मियां आरंभ होते-होते घटते जल स्तर को देखते हुए प्रदेश में जलशक्ति विभाग द्वारा नए पानी के कनेक्शन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी जाती है। लगभग तीन माह की रोक के बाद बरसात आरंभ होते ही इस रोक को हटा लिया जाता है।

इस वर्ष भी अप्रैल माह में कनेक्शन जारी करने बंद कर दिए गए थे, जिसके बाद विभाग के सभी उपमंडल स्तर के कार्यालयों में कनेक्शन की रसीद भी काटनी बंद कर दी गई थी। वहीं, इस वर्ष जुलाई माह खत्म होने को है, फिर भी शिमला कार्यालय से इस बाबत अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

peoplesolanwater connectionWater Power Department
Comments (0)
Add Comment