कानपुर:ग्रीनपार्क में नए प्लेयर्स पवेलियन बिल्डिंग में लीकेज,छिपाने के लिए बिछा दी प्लास्टिक शीट

कानपुर–लंबे इंतजार और बड़े बजट के बावजूद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बन रहे नए प्लेयर्स पविलियन अब तक अधूरी है। बीते एक महीने से हो रही बारिश ने बिल्डिंग के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान पहुंचाया है। 

सूत्रों के अनुसार, एक राउंड की मरम्मत के बावजूद पहले फ्लोर में पानी लीक हो रहा है। लीकेज के कारण ग्राउंड फ्लोर के फर्श के टाइल्स उखड़ने लगे जिसके बाद वहां प्लास्टिक शीट बिछाई गई है। बारिश के कारण फिलहाल काम बंद है। मई 2016 में स्टूडेंट गैलरी तोड़ कर अत्याधुनिक प्लेयर्स पविलियन का काम शुरू किया गया था। आवास-विकास परिषद की देखरेख में हो रहे काम की लागत 33 करोड़ 57 लाख रुपये रखी गई थी। काम खत्म होने की समय सीमा 31 मार्च 2017 थी, लेकिन यह काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। 

बिल्डिंग में आने-जाने के हर रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है। ग्राउंड की तरफ निर्माण सामग्री का ढेर लगा है। सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले हुई बारिश में पहले फ्लोर में काफी पानी लीक हुआ था, जिसके कारण ग्राउंड फ्लोर के फर्श पर लगे टाइल्स उखड़ गए। मामले को छिपाने के लिए आनन-फानन में कुछ मरम्मत करा कर प्लास्टिक शीट बिछा दी गई, ताकि कुछ नजर न आए। 

 

Comments (0)
Add Comment