आगरा बना कोरोना का नया केंद्र, 15 और मरीज मिले

आगरा में एक दिन मिले थे रिकॉर्ड 74 केस

उत्तर प्रदेश के आगरा में अचानक कोरोना बल फूट पड़ा है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों (patients) के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को 15 और मामले सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें..ठेके बंद हुईं तो यहां पुलिसवालों ने बेची शराब !

जिले में 612 पहुंचा आंकड़ा 

इसी के साथ ही आगरा में संक्रमितों (patients) का आंकड़ा 612 पर पहुंच गया है। जबकि 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले रविवार की सुबह 26 और रात को 28 मरीज और सामने आ गए। इससे मरीजों (patients) का आंकड़ा 597 जा पहुंचा। बता दें कि यूपी का आगरा जिला देश के 20 सर्वाधिक संक्रमित मरीजों की संख्या वाले जिलों की सूची में 14वें स्थान पर है।

आगरा में एक दिन मिले थे रिकॉर्ड 74 केस

आगरा में एक दिन में रिकॉर्ड 74 केस मिलने से प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए थे। दूसरी ओर ‌स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों का संक्रमित होना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बता दें कि आगरा में पहला केस दो मार्च को मिला था। तब खंदारी क्षेत्र के जूता कारोबारी परिवार के पांच सदस्य संक्रमित हुए थे। उसके बाद एक दिन में अभी तक सबसे ज्यादा 74 संक्रमित पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें..दुकानों पर उमड़ी भीड़, एक दो नहीं पेटी भरकर शराब ले जा रहे लोग

Agra newsCorona lockdownNew corona centerpatients
Comments (0)
Add Comment