नक्‍सलियों ने बॉक्‍साइट खनन में लगी 11 गाड़ियों को किया आग के हवाले

झारखंड: झारखंड के लोहरदगा में नक्‍सलियों ने हिंडाल्‍को कंपनी के बॉक्‍साइट खनन में लगी 11 माल वाहक गाड़ियों आग लगा दी। यह घटना जिले के किस्को गांव की है, जहां पाखर बॉक्साइट माइंस में बालाजी और बीकेबी नामक कंपनी के 11 गाड़ियों को नक्सलियों ने जलाकर खाक कर दिया।

यह भी पढ़ें-माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक बुरी खबर !

शुरुआती जांच में पता चला है कि पाखर माइंस में भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आग लगाई गई सभी गाड़ियां बीकेबी और बालाजी ट्रांसपोर्ट की थीं।

आईजी ऑपरेशन साकेत कुमार सिंह ने बताया कि लोहरदगा के किस्को थाना क्षेत्र के पाखर बाक्साइट माइंस में बीकेबी और बालाजी कंपनी की 11 गाड़ियों को आग लगा दी है। इसमें भारी वाहन जैसे पोकलेन, कंप्रेसर, ड्रिलिंग मशीन इत्यादि शामिल हैं।उन्होंने बताया कि जलकर खाक हुए वाहनों में खुदाई के काम लगे चार पोकलेन, दो कम्प्रेशर सहित 11 वाहन हैं। शुरुआती जांच के बाद इस घटना में करीब 5 करोड़ रुपए की क्षति का अनुमान लगाया गया है। नक्सलियों ने मंगलवार रात करीब 11:15 बजे वारदात को अंजाम दिया।

bauxite miningfirenaxal
Comments (0)
Add Comment