सवधानः 10 दिन बाद पृथ्वी पर मच सकती है तबाही! NASA ने अंतरिक्ष से जारी की चेतावनी

दुनिया में कई बार तबाही की खबरें सामने आती रहती हैं. कभी कहा जाता है कि इस दिन प्रलय आ जाएगा, कभी किसी और दिन की भविष्यवाणी की जाती है. लेकिन आज तक कोई भी बात सच साबित नहीं हुई. लोगों को यकीन है कि अगर दुनिया खत्म होगी तो अंतरिक्ष से आए किसी उल्कापिंड की वजह से ही. इसके पीछे वजह इतिहास है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि दुनिया से डायनासोर का खात्मा अंतरिक्ष से गिरे उल्कापिंड की वजह से हुआ था. इसी कारण मानव जाति का खात्मा भी इसी कारण होगा, ऐसा सबको अंदेशा है.

ये भी पढ़ें..गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार, अपराधों से रहा है पुराना नाता

कई बार ऐसी खबरें आती हैं कि फलाना दिन दुनिया खत्म हो जाएगी. लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है. कई बार वैज्ञानिकों ने किसी उल्कापिंड को पृथ्वी के नजदीक से गुजरने का दावा करते हुए लोगों को शॉक दिया है. अब एक बार फिर ऐसी ही भविष्यवाणी की गई है. हालांकि, इस बार मामला गंभीर इसलिए है कि ये बात किसी भविष्यकर्ता ने नहीं बल्कि नासा ने इसकी चेतावनी जारी की है. नासा लगातार इस उल्कापिंड पर नजर बनाए हुए हैं. ये धरती के बेहद नजदीक से गुजरेगा और इसी कारण इसे “Potentially Hazardous Asteroid” घोषित किया गया है.

10 दिन बाद होगा सामना

नासा ने बताया है कि ये उल्कापिंड धरती के साथ सीधे नहीं टकराएगा. बल्कि के धरती के किनारे से होकर गुजरेगा. इससे खतरा कम है. लेकिन पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण इसे अपनी और खींच सकता है. इससे खतरा पूरी तरह नहीं टला है. ये उल्कापिंड बेहद बड़ा है. इसे वैज्ञानिकों ने पिछले ही महीने डिस्कवर किया था और अब सिर्फ दस दिन बाद, यानी 18 अगस्त को ये पृथ्वी के ऑर्बिट के पास से गुजरेगा. नासा के हिसाब-किताब के मुताबिक़, ये 18 अगस्त को धरती से सिर्फ 6.3 मिलियन किलोमीटर दूर से गुजरेगा.

नासा ( NASA) के मुताबिक़, इसके पृथ्वी से टकराने की संभावना कम है लेकिन खत्म नहीं है. इसका साइज काफी बड़ा है. बताया जा रहा है कि ये चट्टान करीब सौ से 230 मीटर तक बड़ा हो सकता है. साथ ही इसकी ऊंचाई 235 मीटर लंबी है. नासा ने इसे “Potentially Hazardous Asteroid” बताया है. उसके अलावा अगस्त महीने में एक और उल्कापिंड 2019 AV13 के धरती के पास से गुजरने की संभावना है. ये 22 अगस्त को धरती के पास से गुजरेगा. लेकिन कहा जा रहा है कि जब तक ये धरती के पास आएगा, तब तक इसका साइज कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ajabgajabajabgajab newsasteroid to hit earthnasanasa tracking asteroidPotentially Hazardous Asteroidweird news
Comments (0)
Add Comment