एक साथ 23 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, महकमे में हड़कंप

एसएसपी ने 3 दारोगा समेत चार को किया सस्पेंड

प्रदेश में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके अलावा समय से कांडों के अनुसंधान और पर्यवेक्षण का कार्य पूरा नहीं करने वाले चार पुलिस पदाधिकारियों को जहां सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, 19 के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें..बिहारः JDU के पूर्व विधायक के बेेटे की गोली मारकर हत्या

तीन दारोगा समेत 4 सस्पेंड…

सस्पेंड होने वाले पदाधिकारियों में तीन दारोगा और एक एएसआई शामिल हैं. यह कार्रवाई बिहार के मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत ने की है. कार्रवाई के शिकार हुए पुलिसकर्मियों ने नवंबर माह में एक भी लंबित केस का निष्पादन नहीं किया, जबकि लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर सरकार और पुलिस हेड क्वार्टर काफी सख्त है. इसके अलावा समय से लक्ष्य पूरा करने वाले 19 पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी ने रिवार्ड भी दिया है.

23 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई से हड़कंप

उधर एक साथ 23 पुलिसकर्मियों पर हुई इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि सुरक्षा और कांडों के अनुसंधान को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. जिन लोगों के पास केसेस के चार्ज हैं उन लोगों ने निर्धारित समय से काम पूरा नहीं किया तो आगे भी ऐसी कार्रवाई हो सकती है.

ये पर हुई कार्यवाई…

जिन लोगों पर निलंबन की गाज गिरी है उनमें सरैया थाना के दरोगा मनोहर कुमार, साहिबगंज थाने के दारोगा सोहित यादव, मोतीपुर थाने के दारोगा श्यामलाल राम और सरैया थाने के जमादार विजय शंकर सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Muzaffarpur newsmuzaffarpur policemuzaffarpur ssppoliceman suspendपुलिसवाले सस्पेंडमुजफ्फरपुर न्यूमुजफ्फरपुर पुलिस
Comments (0)
Add Comment