MP Board 2020: हाईस्कूल में 360 छात्रों ने बनाई टॉप-10 में जगह

एमपी बोर्ड में रिकॉर्ड 15 छात्रों ने टॉप किया हैं, इस बार बेटियों ने बाजी मारी

यूपी के बाद अब एमपी बोर्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया है. इस बार दसवीं में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 61.32 प्रतिशत सफल हुए थे. इस तरह पिछले साल का पास प्रतिशत का रिकॉर्ड इस बार टूट गया. इस बार 100 प्रतिशत अंकों के साथ रिकॉर्ड 15
छात्रों ने टॉप किया हैं.

ये भी पढ़ें..CM योगी की बड़ी कार्रवाई, इन पुलिस अफसरों को किया सस्पेंड…

दरअसल इस बार के रिजल्ट की खास बात ये रही कि इस बार के 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में जहां 15 स्टुडेंट्स ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए, वहीं 26 स्टुडेंट्स ऐसे भी रहे जो पहले स्थान पर आने से मात्र एक अंक से चूक गए. जबकि इस बार 360 छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है.

इस साल एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी. जहां कुल 60.59 फीसदी छात्र पास हुए, वहीं छात्राओं के पास होने में ये प्रतिशत 65.87 दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश बोर्ड की पिछले साल हुई दसवीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था.

बता दें कि छात्र एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर दसवीं के नतीजे देख सकते है.

ये भी पढ़ें..कानपुर शूटआउटः CM योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों के लिए किया बड़ा ऐलान..

10th Result MP10वीं एमपी रिजल्ट 2020Madhya Pradesh School ResultsMP Board Dasvi ka result 2020MP Board High School Results 2020MP Board ResultMP Dasvi ka Result 2020MPBSE 10th Results 2020एमपी 10th रिजल्ट 2020
Comments (0)
Add Comment