कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में बन्दियों ने दिया काबिल-ए-तारीफ योगदान

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर कारागार एवं प्रशासन सुधार विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण काल में कोरोना को रोकने हेतु बेहतर प्रबन्ध किये गये।

यह भी पढ़ें-‘जलवायु परिवर्तन कृषि के लिए एक बड़ी चुनौती’- राज्यपाल

कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश के कारागारों में निरूद्ध बन्दियों द्वारा भी कोरोना वाॅरियर के रूप में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं उपलब्ध करायी गयी है।

प्रदेश की जेलों में बन्द कैदियों द्वारा कोेरोना के विरूद्ध लड़ाई में सहयोग करते हुये 16 लाख 53 हजार से अधिक मास्क व 2125 पी0पी0ई0 किट्स तैयार की गई हैं, जिसका उपयोग कोरोना संक्रमण से बचने में किया गया है। इसके लिए कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग द्वारा जेलों में सिलाई यूनिटों की स्थापना करायी गयी।

अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बन्दियों द्वारा उपरोक्त के अलावा सैनेटाइजर का निर्माण भी किया जा रहा है।

16 lakh 53 thousand masks and 2125 PPE kitsCoronajailprisoner
Comments (0)
Add Comment