हिमाचल में इस दिन दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

शिमला–हिमाचल में शुक्रवार से मौसम में बदलाव आएगा। शनिवार से प्री मानसून की बारिश शुरू होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 जून तक प्रदेश में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान जताया है।

यह भी पढ़ें-कोरोना से डरे प्रेमियों ने भागने से किया इनकार, तो प्रेमिकाओं ने उठाया खौफनाक कदम

इस साल मानसून के चार से पांच दिन पहले हिमाचल में आने की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 25 या 26 जून तक मानसून के हिमाचल पहुंचने के आसार हैं। शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है। ऐसे में 24 जून तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा।

गुरुवार को धर्मशाला और मनाली में बादल बरसे जबकि शिमला में बादल छाए रहने के साथ हल्की धूप खिली। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मैदानी जिलों में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 40.5, बिलासपुर में 40.0, हमीरपुर में 39.8, कांगड़ा-चंबा में 35.4, सुंदरनगर में 36.1, भुंतर में 33.7, सोलन में 34.0, नाहन में 33.2, धर्मशाला में 30.8, शिमला में 27.4, कल्पा में 26.0, केलांग में 23.0 और डलहौजी में 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। बुधवार रात को ऊना में न्यूनतम तापमान 25.7, बिलासपुर में 24.5, हमीरपुर में 24.2, कांगड़ा में 23.2, मंडी में 20.1 और शिमला में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

himanchal pradeshmansoonMeteorological Department released forecastshimlaweather department
Comments (0)
Add Comment