मोदी ने स्मृति ईरानी से छीना सूचना प्रसारण विभाग,पीयूष गोयल संभालेंगे वित्त मंत्रालय

न्यूज डेस्क — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। वह अरुण जेटली के स्‍वस्‍थ होने तक वित्त मंत्रालय का कामकाज देखेंगे। बता दें कि अरुण जेटली का सोमवार को ही एम्‍स में किडनी ट्रांसप्‍लांट हुआ है।

फिलहाल वो स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं।वहीं रेल मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है।जबकि खेल मंत्रालय संभाल रहे राज्‍यवर्द्धन राठौड़ को नया सूचना एंव प्रसारण मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) बनाया गया है।

वहीं स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय छिन गया है अब उनके पास सिर्फ़ टेक्सटाइल मंत्रालय रह गया है। गौरतलब है कि स्मृति ईरानी हाल में कुछ फ़ेक खबरों के ख़िलाफ़ एक क़ानून ला रही थीं जिसे विरोध के बाद वापस लिया गया था। यहीं नहीं राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार देने पर भी विवाद खड़ा हो गया था जिसपर राष्ट्रपति भवन को सफ़ाई देनी पड़ी थी।

दरअसल पिछले वर्ष जुलाई में उपराष्‍ट्रपति पद के लिए चुने जाने के बाद वेंकैया नायडू ने मंत्रीपद से इस्‍तीफा दे दिया था, जिसके बाद से स्‍मृति ईरानी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार संभाल रही थीं। स्‍मृति ईरानी के पास अब बस टेक्‍सटाइल मंत्रालय ही रहेगा। एस एस आहलुवालिया को इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी मंत्रालय मिला है। अल्फ़ॉन्स से इलेक्ट्रॉनिक्स का मंत्रिपद छिन गया है।

Comments (0)
Add Comment