मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता, सैलरी में होगा इजाफा

न्यूज डेस्क — मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की है। आज मोदी सरकार की हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया गया।

बुधवार को ही महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा गया था। इसके पहले मार्च में दो फीसदी डीए बढ़ाया गया था। इस बढ़ोत्तरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता अब 9 फीसदी हो जाएगा।

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होगा। देशभर में 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख से भी ज्यादा पेंशनर्स को इस बढ़ोत्तरी का लाभ एक जुलाई से मिलेगा। यहीं नहीं महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक होगी। महंगाई भत्ता वह अलाउंस होता है, जो सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया जाता है।

ये भत्ता महंगाई और कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के आधार पर तय किया जाता है। बताया जा रहा है कि सरकार इंडेक्स को मॉडीफाई कर रही है। ऐसा करने से बेस ईयर में भी बदलाव आएगा। इसके आधार पर डीए की गणना की जाती है।

Comments (0)
Add Comment