मोदी सरकार आज कर सकती है बड़ा एलान

न्यूज डेस्क–केन्द्र की  मोदी सरकार  आज बड़ा एलान कर सकती है. इस सिलसिले में वित्त मंत्री अरुण जेटली आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहें. माना जा रहा कि इस पीसी  में सरकार की तरफ जनता को कुछ नया और बड़ा दिया जाएगा.

सूत्रों की माने तो देश में सड़क बनाने के लिए कैबिनेट  सात लाख करोड़ रुपये के बजट को हरी झंडी दे सकती है. भारतमाला हाइवे प्रोग्राम के तहत अगले पांच साल में देश में कुल 83 हजार किलोमीटर सड़क का विस्तार होगा. इसमें से 28 हजार चार सौ किलोमीटर नई सड़क बनेगी.

वहीं सरकार का मानना है कि इस हाइवे प्रोग्राम से 7 से 8 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इस प्रोग्राम के तहत देश की सीमाओं और बंदरगाहों को सड़क से जोड़ने की योजना है.इस बीच सरकार ने गेंहू का MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य में 110 रुपये बढ़ा दिया है. अब गेंहू का समर्थन मूल्य 17 सौ पैंतीस रूपये प्रति क्विंटल हो गया है. 

Comments (0)
Add Comment