भाजपा नेताओं की काली कमाई का पर्दाफाश, 11 अरेस्ट !

पुलिस छापेमारी 35 करोड की नकली एनसीईआरटी की किताबें हुई बरामद

“ना भ्रष्टाचार ना गुंडाराज, अबकी बार भाजपा सरकार।” जी हां इसी स्लोगन के साथ भाजपा केंद्र और प्रदेश में काबिज हुई थी। लेकिन अब भाजपा के ही नेता भ्रष्टाचार करते दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें..12 वर्षीय नाबालिग हुई गर्भवती, अचानक पेट दर्द से हुआ बड़ा खुलासा

35 करोड की नकली किताबें बरामद..

उत्तर प्रदेश के मेरठ में यूपी एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक प्रिंटिंग प्रेस से लगभग 35 करोड रुपए की नकली एनसीईआरटी की किताबें बरामद हुई हैं और यह फैक्ट्री भाजपा के नेताओं की है जिसमें मेरठ महानगर के उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, उनका भतीजा सचिन गुप्ता और भाजपा मेरठ कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल का बेटा पार्टनर है।

पुलिस ने फैक्ट्री में काम कर रहे 11 कर्मचारियों को तो गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भाजपा नेता संजीव गुप्ता पर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा पार्टी ने संजीव गुप्ता को सभी दायित्वों से सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

सपा ने की कार्यवाई की मांग

इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी ने आगामी 24 अगस्त को मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर धरना और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है और कहा है कि प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार और गुंडाराज के खिलाफ अब सपा आंदोलन करेगी और ऐसे भ्रष्टाचारियों को सजा दिलवाकर रहेगी। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि जिस देश की शिक्षा नीति में भ्रष्टाचार हो सकता है उस देश का भविष्य कभी उज्जवल नहीं हो सकता। जो भाजपाइयों ने शिक्षा के नाम पर भ्रष्टाचार किया है यह इस देश के भविष्य से खिलवाड़ है।

इससे पहले भी हुआ था बड़ा खुलासा

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेरठ भाजपा महानगर उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, उनके भतीजे सचिन गुप्ता, कैंट विधायक के बेटे और भाजपा महानगर अध्यक्ष की गिरफ्तारी तुरंत की जाए और साथ ही साथ में मांग की है कि इस मामले की जांच सिविल पुलिस के अलावा किसी स्पेशल टीम से कराई जाए ताकि जो आरोपी हैं उनको सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुए तेल के खेल में भी अधिकारियों ने आरोपियों पर कोई खास कार्यवाई नहीं की थी।

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- लोकेश टंडन, मेरठ)

#corruptionbjp leadercrores of NCERT books recoveredmeerut newsMeerut policepolice actionUP policeकरोड़ों की NCERT किताबे बरामदपुलिस की कार्यवाईबीजेपी नेताभाजपा नेताभ्रष्टाचारमेरठ न्यूजमेरठ पुलिसयूपी पुलिस
Comments (0)
Add Comment