नकाबपोश बदमाशों ने सभासद प्रत्याशी को मारी गोली

बहराइच — चुनाव प्रचार कर चिचड़ी गांव से वापस हो रहे एक सभासद प्रत्याशी पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने फायर झोंक दिया। सभासद के हाथ पर गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल लाया गया है। सूचना पर डीएम, एसपी, एएसपी, सीओ समेत अन्य अफसर अस्पताल पहुंचे हैं।

पीड़ित से बयान लिया है। लेकिन सभासद ने किसी रंजिश से इंकार कर दिया है। पुलिस टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। टीम मामले की जांच में जुट गई है।नगर कोतवाली अंतर्गत बड़ीहाट मोहल्ला वार्ड संख्या आठ निवासी फ़ुजैल अहमद (30) पुत्र अकील अहमद नगर निकाय चुनाव में सभासद पद के निर्दल प्रत्याशी हैं। परिजनों के मुताबिक फ़ुजैल रविवार दोपहर श्रावस्ती जिले के चिचड़ी गांव में प्रचार के सिलसिले में गया था। इस गांव में कई लोग वार्ड के वोटर हैं।

शाम करीब छह बजे फ़ुजैल बाइक से घर लौट रहा था। अभी वह श्रावस्ती जिले की सीमा पार कर बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र अंतर्गत बहराइच-भिनगा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि अचानक पीछे से आये नकाबपोश बाइक सवार दो युवकों ने उस पर फायर झोंक दिया। फ़ुजैल ने बचने की कोशिश की, लेकिन उसके बाएं हाथ में गोली लग गयी।जिस पर वह बाइक से गिर गया। वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए घायल फ़ुजैल को जिला अस्पताल पहुंचाया है।

सूचना पर डीएम अजयदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर, एएसपी जेपी सिंह, सीओ अतुल यादव, नगर कोतवाल संजय नाथ तिवारी, दरगाह एसओ संजय कुमार दुबे जिला अस्पताल पहुंचे।अफसरों ने पीड़ित का बयान लिया है। एसपी ने दरगाह एसओ को घटना का खुलासा और आरोपितों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है। एसओ संजय ने बताया कि पीड़ित ने किसी से रंजिश होने से इंकार कर दिया है। वह हमलावरों को पहचान भी नहीं पाया। घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ की जा रही है।  

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

Masked gunmen shot dead a member candidate
Comments (0)
Add Comment