जज ने किया खुलासा , लालू के लिए कई लोगों ने की सिफारिशें

रांची– चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर फैसला अब शुक्रवार को सुनाया जायेगा । इस बीच, रांची की विशेष सीबीआई अदालत के जज शिवपाल सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद के दो लोगों ने उन्हें फोन किया था।

हालांकि ये दोनों समर्थक थे या कोई नेता, जज ने यह जानकारी नहीं दी। सुनवाई के वक्त रांची सीबीआई कोर्ट के जज ने लालू से कहा कि आपकी कई सिफारिशें मुझसे की गई हैं।  जज ने लालू यादव से कहा कि उनको लेकर कई कॉल मिल रहे हैं लेकिन वो बेफिक्र रहें, वो किसी कॉल के नहीं कानून के हिसाब से ही फैसला देंगे क्योंकि वो सिर्फ कानून को मानते हैं। लालू यादव के साथ अन्य 15 लोगों को भी इस मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। सजा का ऐलान बुधवार को होना था लेकिन एक वरिष्ठ वकील की मृत्यु के चलते दोपहर 1.30 बजे के बाद वकीलों ने शोक सभा का आयोजन किया और किसी भी तरह के कामकाज को नहीं करने का ऐलान किया था, जिसके चलते सजा का ऐलान बुधवार को टाल दिया गया था। 

Comments (0)
Add Comment