माध्यमिक शिक्षा विभाग की ‘मंथन’ कार्यशाला आज

लखनऊ–माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय प्राथमिकताओं के नियोजन हेतु आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, 18 पार्क रोड, लखनऊ के सभाकक्ष में ‘‘मंथन’’ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

‘‘मंथन’’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, तथा विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री श्रीमती गुलाब देवी होंगी। इस कार्यक्रम में निदेशालय तथा बोर्ड के अधिकारियों एवं मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों तथा जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रो0 अरविन्द मोहन, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अपने सहयोगियों के साथ विभाग के अधिकारियों का मार्गदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य विभाग की प्राथमिकताओं, बाधाओं, समय सीमा, मापन योग्य और प्राप्त किये जा सकने वाले लक्ष्यों की पहचान करना है। लक्ष्यों की पहचान करने के उपरान्त विकसित कार्ययोजना के अनुसार प्रत्येक माह उपलब्धियों का उच्च स्तर से अनुश्रवण किया जायेगा।

’’मंथन’’ कार्यक्रम अगले चरण में जनपद स्तर पर भी आयोजित होगा। सम्बन्धित अधिकारीगण अपने जनपदों में ’’मंथन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय प्रधानाचार्यों, अध्यापकों तथा अभिभावकों के साथ समूह परिचर्चा कर उसके निष्कर्षों के आधार पर माध्यमिक शिक्षा के गुणवत्ता सम्वर्द्धन में अपना अमूल्य योगदान देंगे।

"Manthan" workshop
Comments (0)
Add Comment