बापू की 72वीं पुण्यतिथिःराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली — राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 72वीं पुण्यतिथि है। देश-दुनिया के साथ राजधानी में भी बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। वहीं इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न नेताओं राजघाट जाकर बापू को स्मरण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया।

बता दें महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता थे। भारत की आजादी में बापू ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। देश की आजादी के लिए गांधी जी कई बार जेल भी गए थे। वहीं 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी। नाथूराम गोडसे ने बापू के साथ खड़ी महिला को हटाया और अपनी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल से एक के बाद एक तीन गोली मारकर उनकी हत्‍या कर दी।

जिसके बाद हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है और बापू को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस मौके पर विशेष श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाता है।

Comments (0)
Add Comment