15 जून तक बढ़ा लॉकडाउन !

लॉकडाउन का पांचवां चरण कितने दिन का होगा इस पर सस्पेंस कायम. लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए मध्य प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें..अब फाइव स्टार होटलों में भी होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक बयान में कहा है कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं खोला जा सकता, लिहाजा सरकार ने यह तय किया है कि लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई जाएगी. हालांकि इसको लेकर क्या गाइडलाइन होंगी यह आने वाले एक-दो दिन में साफ होगा.

मोदी की जगह अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से बात

गौरतलब है कि इकोनॉमी को खोलने और लोगों के मूवमेंट के मामले में केंद्र सरकार अब अपना रोल कम से कम करना चाहती है. इसके संकेत इस बात से मिलते हैं कि इस बार लॉकडाउन खत्म होने से पहले मुख्यमंत्रियों से बातचीत प्रधानमंत्री ने नहीं, बल्कि गृह मंत्री अमित शाह ने की.

बाद में शाह ने शुक्रवार को मोदी से मुलाकात कर मुख्यमंत्रियों से हुई बातचीत का उन्हें ब्याेरा दिया, जबकि इससे पहले 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल, 27 अप्रैल और 11 मई को प्रधानमंत्री ने खुद मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की थी.

ये भी पढ़ें..एक तस्वीर ने खोली अभिनेता सोनू सूद की पोल !

Lockdownmadhya pradeshShivraj Singh Chauhanमध्‍य प्रदेशलॉकडाउनशिवराज सिंह चौहान
Comments (0)
Add Comment