किसानों के समर्थन में प्रसपा, कार्यकर्ताओं ने सिर पर टोकरी रखकर किया प्रदर्शन

किसान कानूनों के विरोध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रसपा कार्यकर्ताओं ने सिर पर टोकरी और हाथ में अनाज सरकार विरोधी नारे लगाए।

इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं में कई बार तीखी झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने कानून वापस नहीं लिया तो पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..यूपीः घने कोहरे की वजह से आपस में टकराई एक दर्जन गाड़ियां, कई घायल

छावनी में तब्दील हुआ इलाका…

उधर प्रसपा के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बेगम हजरत महल पार्क के आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था। कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग को बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया था। लेकिन जुलूस के रूप में पार्टी के पदाधिकारी आगे बढ़े तो भारी संख्या में मौजूद पुलिस फोर्स ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान हुई सभा में प्रदेश महासचिव अजय त्रिपाठी मुन्ना ने कहा कि किसानों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।

बढ़-चढ़कर कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा…

रामसिंह यादव, रंजीत यादव, कल्पेश द्विवेदी, प्रेमप्रकाश वर्मा, रामबाबू रस्तोगी ने भी सभा को संबोधित किया। मौके पर पहुंचे एसीपी कैसरबाग ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया। प्रदर्शन में प्रसपा के सभी अनुषांगिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें..प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को कोहली ने उल्टा लटकाया ! तस्वीरें हुई वायरल…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Latest Lucknow News in Hindilucknowlucknow newsLucknow News in Hindiup news
Comments (0)
Add Comment