लखनऊ: PGI में अब मरीजों को बेड के लिए नहीं करना होगा इंतजार

लखनऊ — राजधानी लखनऊ में स्थित PGI में बेड के लिए अब मरीजों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा.SGPGI के नए निदेशक प्रो राधाकृष्ण धीमान ने कहा है कि अस्पताल में देश भर से आने वाले मरीजों को अब बेड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष के साथ बैठक व विभिन्न विभागों से वार्ता कर जायजा लिया गया है, जिस पर हमने कई बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया है.उन्होंने बताया कि मरीजों की सहूलियत को देखते हुए इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के 210 नए बेड को 2021 तक शुरू हो जाएंगे.

बता दें लखनऊ स्थित SGPGI उत्तर भारत का प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान माना जता है. अभी तक पीजीआई में इमरजेंसी के 30 बेड ही उपलब्ध थे, जिससे मरीजों को काफी दिक्कत होती थी.नए निदेशक ने कहा कि संजय गांधी पीजीआई में आने वाले गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 2 से 3 महीने के अंदर ही इमरजेंसी में 20 से 30 बेड बढ़ाएंगे.

वहीं अचानक हुए हादसे के लिए SGPGI के एक्सप्रेस ट्रामा सेंटर को जल्द ही सभी सुविधाओं सहित 200 बेड को क्रियान्वित करेंगे. इसके साथ ही संस्थान में होने वाले शोध को और गति प्रदान करेंगे.

Comments (0)
Add Comment