लखनऊः विजयदशमी पर धू-धू कर जला अहंकारी रावण का पुतला

अहमामऊ के बच्चों ने बनाया था 15 का रावण...

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक का पर्व विजयदशमी पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया गया है। कोरोना के चलते इस साल पहले की तरह धूमधाम नहीं दिखी और पारंपरिक तौर पर हर साल रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले दहन करने के कार्यक्रम भी रद्द रहे।

10 माह से सस्पेंड चल रहे दारोगा ने खाया जहर, मौत

वहीं राजधानी लखनऊ में भी पहले की तरह धूमधाम नहीं दिखी क्योंकि ऐशबाग रामलीला समिति समेत कई प्रमुख रामलीला समितियों ने पारंपरिक तौर पर हर साल दशानन के साथ कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले दहन करने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया था।

ऐशबाग में 70 के रावण का दहन…

ऐशबाग रामलीला समिति की ओर से शहर के सबसे ऊंचे दशानन के पुतले का दहन किया गया। ऐशबाग रामलीला मैदान में लगभग 70 फीट की ऊंचाई के रावण के एक पुतले का दहन किया गया। इसके अलावा लखनऊ शहर में तमाम स्थानों पर दशानन के पुतले का दहन किया गया।

अहमामऊ के बच्चों ने बनाया 15 का रावण

वहीं सुल्तानपुर रोड़ पर स्थित अहमामऊ में बच्चों द्वारा बनाए गए रावण के पुतले का दहन किया गया। अहमामऊ के बच्चों ने करीब 15 फिट का रावण बनाया था।

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

70 foot effigyaishbagburntevil burntLatest Lucknow News in HindilucknowLucknow News in HindiRavana
Comments (0)
Add Comment