139 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

14 नामजद और 125 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गौतम पल्ली थाने में केस दर्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  नीट और जेईई की परीक्षा को टालने को लेकर सोमवार को सपा छात्र नेताओं द्वारा किए प्रदर्शन व लाठीचार्ज मामले में 14 नामजद  और 125 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गौतम पल्ली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

ये भी पढ़ें..लखनऊ में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

पुलिस से हुई थी झड़प…

बता दें कि सोमवार को दोपहर सपा छात्र नेता सपा कार्यालय से  राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए निकले थे । इस दौरान वह सरकार विरोधी पोस्टर-बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की थी । इन सपा छात्र नेताओं को  पुलिस ने बंदरियाबाग के पास बैरिकेडिंग कर रोकने का प्रयास किया लेकिन उग्र हुए सपा कार्यकर्ताओं ने बैरिगेडिंग तोड़कर आगे बढ़ते गए। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर उनको खदेड़ा था।

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा…

यहीं नहीं इस दौरान मौके पर पुलिस ने 8 लोगों को पकड़कर शांतिभंग में उनका चालान भी किया था । वहीं देर रात इस मामले में दरोगा राजवीर सिंह ने समाजवादी छात्र सभा  के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मोनू द्विवेदी, अवनीश सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव, अंकित सिंह बाबू, विवेक बाबू, माधुर्य सिंह, पूजा यादव, धीरज श्रीवास्तव, हिमांशु पुरैनी, विकास यादव, अभिषेक मिश्र, जय प्रताप सिंह, हिमांशु गुप्ता और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में कई  धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Case filed against 139 SP workersFIR registeredLathichargeLucknow demonstrationsSP leaderSP workers pur suedएफआईआर दर्जयूपी पुलिसराज्यपाललखनऊ पुलिसलखनऊ प्रदर्शनलाठीचार्जसपा कार्यकर्ताओं पुर मुकदमासपा नेतासीएम योगी
Comments (0)
Add Comment