30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, जानें कहां कितनी मिलेगी छूट ?

लॉकडाउन (Lockdown) का पांचवां कितने दिन का होगा इस पर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। लॉकडाउन 5.0 30 जून तक जारी रहेगा। हालांकि कई तरह की छूट दी गई है।

दरअसल गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 5.0 (Lockdown) की गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। इसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी, लेकिन फिलहाल इसमें पूरी पाबंदी रहेगी. कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट रहेगी. ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी।

लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइन्स…

1. रात का कर्फ्यू जारी रहेगी। जो जरूरी चीजें हैं, उनके लिए कोई कर्फ्यू नहीं होगा।

2. रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा। अभी तक ये शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था।

3. स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोले जाने पर फैसला सरकार बाद में लेगी। स्कूल-कॉलेज दूसरे फेज में जुलाई से खोले जा सकते हैं।

4 . मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा-चर्च खोले जाएंगे।

5. कई राज्य चाह रहे थे कि मॉल भी खोले जाएं तो उन्हें चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।

6. 8 जून से रेस्टोरेंट और होटल खुलेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहननना जरूरी होगा।

7. शादियों अब भी 50 लोगों के जाने की ही छूट।

8. अंतिम संस्कार में पहले के ही तरह 20 लोग ही शामिल हो सकते है।

9. एक से दूसरे राज्य में जाने का प्रतिबंध पूरी तरह से हटा लिया गया है। राज्य में भी एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। कहीं आने जाने से पहले किसी की कोई इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें..एक तस्वीर ने खोली अभिनेता सोनू सूद की पोल !

india Latest Newsindia Newsindia News in Hindilockdown 5.0lockdown 5.0 guidelineslockdown 5.0 restrictions and relieflockdown 5.0 ruleslockdown extended againलॉकडाउन 5.0लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंसलॉकडाउन 5.0 के नियम
Comments (0)
Add Comment