यूपी में कैसा होगा लॉकडाउन 4.0, किसे मिलेगी कितनी छूट, यहां जानें सब कुछ…

लखनऊः दूसरे राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश भी लॉकडाउन (lockdown) 4.0 को लेकर अपनी रिपोर्ट केंद्र को भेजेगा, लेकिन इस बार लॉकडाउन काफी बदला होगा.

यह भी पढ़ें-यूपी मेट्रो ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे देखें परिणाम…

सूत्रों के मुताबिक जिस तरीके से लॉकडाउन (lockdown) के दौरान ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में छूट मिली हुई है, उसी तरह की छूट लॉकडाउन 4.0 में पूरे प्रदेश में दी जाएगी. हालांकि हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट इलाकों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा और कोई छूट नहीं दी जाएगी.

अभी रेड जोन को छोड़कर ऑरेंज और ग्रीन जोन में सभी आर्थिक गतिविधियों की छूट मिली हुई है. ज्यादातर दुकानें खुली हैं और बिजनेस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चल रहे हैं. लॉकडाउन 4.0 में पूरे प्रदेश के लिए ऐसा नियम लागू हो सकता है.

खुलेंगी सैलून व ब्यूटी पार्लर की दुकाने..

सरकार की तरफ से जो तैयारी है, उसके मुताबिक लॉकडाउन 4.0 के दौरान हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट इलाके को छोड़कर बाकी सभी इलाकों में कारखानों और फैक्ट्रियों को चलाने की इजाजत मिल सकती है.

यही नहीं बताया जा रहा है कि  सैलून व ब्यूटी पार्लर खोलने की इजाजत दी जा सकती है. होटल, रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत पर भी विचार किया जा रहा है. हालांकि मॉल, जिम, रेस्‍त्रां, स्‍कूल आदि नहीं खोले जाएंगे.

82 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा.. 

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शुक्रवार को बढ़कर 81970 हो गए हैं. साथ ही 2649 लोग कोविड 19 सं‍क्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके प्रसार को रोकने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार की ओर से 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण भी कुछ ढील के साथ लागू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें..औरैया हादसे पर शुरू हुई राजनीति, अखिलेश ने बताया ‘हत्या’ तो मायावती ने कही बड़ी बात..

lockdown 4.0
Comments (0)
Add Comment