Lockdown 4.0: देश भर में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानें क्या हैं नए नियम

नई दिल्ली: Lockdown – 4 कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए 54 दिनों से जारी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने सब कुछ किया स्पष्ट, कहींं और सख्त तो नहीं होगा लॉकडाउन 4.0 ?

लॉकडाउन का यह चौथा चरण (Lockdown-4) है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई. NDMA ने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है, नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में चौथे चरण की लॉकडाउन की घोषणा की थी । उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन का चौथा चरण नए रंग रूप वाला होगा.

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार :-

मेट्रो और रेल सेवाएं अभी नहीं चलेगी ।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी जारी रहेगी ।

शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे ।

धार्मिक स्थल बंद रहेंगे ।

राज्यों के बीच आपसी सहमति के बीच बसों की सेवाएं ।

कंटेनममेंट ज़ोन को छोड़कर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू होंगी ।

कंटेनमेंट जोन में बस सेवाएं नहीं ।

बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर पर रहें ।

शाम-7 बजे सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा ।

अब रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन राज्य तय करेंगे.

स्वास्थ्यकर्मी एक राज्य से दूसरे राज्य में आ जा सकते हैं.

स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांपलेक्स खुल सकते हैं। लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं होगी

बता दें कि देश Lockdown – 4 पहला फेज- 25 मार्च से 14 अप्रैल तक  21 दिनों के लिए लगाया गया था. इसके बाद दूसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा की गई, जो 15 अप्रैल से 3 मई तक (19 दिन) रहा. वही, इसके बाद 14 दिनों के लिए 4 मई को लॉकडाउन के तीसरे फेज की घोषणा की गई जो 17 मई यानी आज खत्म हो रहा था. बता दें कि देश में पिछले 54 दिनों से लॉकडाउन लागू है. हालांकि इसके बावजदू भी कोरोना संक्रमण के मामले दिन बन दिन बढ़ते जा रहे हैं ।

मालूम हो कि पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि Lockdown – 4 के चौथे चरण के बारे में जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का चौथा फेज होगा, लेकिन यह पूरी तरह से नए रंग रूप वाला होगा. इसके लिए नए नियम तय किए जाएंगे ताकि बाकी कामों के साथ सामंजस्य बैठाते हुए लोग दो गज दूरी का भी पालन किया जाए.

इस बीच, भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90927 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90927 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज़ मिले हैं और 120 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 34109 मरीज कोरोना  को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 37.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है ।

 

extendlockdown 4.0new rules
Comments (0)
Add Comment