कुंभःपत्नी के साथ संगम तट पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, की पूजा अर्चना

प्रयागराज — राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को पत्नी के साथ प्रयागराज कुंभ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संगम नोज पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना किया.

इससे पहले एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल राम नाईक और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधा संगम तट पर पहुंचे जहां उन्होंने विधि पूर्वक पूजा अर्चना की.संगम नोज पर ही उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात भी की.वहीं राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौंबद इंतजाम किए गए हैं. तीन आईपीएस रैंक के स्थानीय पुलिस अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था संभाली हुई है. 

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति ने सीएम योगी और राज्यपाल के साथ संगम नोज पर भ्रमण किया. इसके बाद पूजा अर्चना शुरू की. गंगा पूजन के बाद वह अरैल के परमार्थ निकेतन शिविर में पहुंचे. यहां राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर विश्व शांति यज्ञ में पहली आहुति देकर यज्ञ की शुरुआत की. 

इसके बाद वह डीपीएस ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां से तीन हेलीकॉप्टर से वह बमरौली लौटेंगे. वहां से वायुसेना के विशेष वायुयान से दिल्ली लौट जाएंगे. इस पूरे कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक उनके साथ रहेंगे. राष्ट्रपति के दिल्ली रवाना होने के बाद वह लखनऊ लौटेंगे. 

गंगा पूजन में राष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल राम नाईक, पीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, नंद गोपाल  नंदी और महापौर अभिलाषा गुप्ता भी शामिल हुईं.

Comments (0)
Add Comment