लखनऊ का प्रसिद्ध हजरतगंज चौराहा अब हुआ ‘अटल चौक’

लखनऊ–भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर लखनऊ शहर का मशहूर हजरतगंज चौराहा अब अटल चौराहा के नाम से जाना जाएगा।

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित प्रसिद्ध हजरतगंज चौराहे का नाम अब अटल चौराहा हो गया है। इसके साथ इस्माईलगंज स्थित नगर निगम डिग्री कॉलेज भी अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। दरअसल, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने इस चौराहे का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजेपयी के नाम पर ‘अटल चौराहा’ करने की कवायद पहले ही तेज कर दी थी। महापौर संयुक्ता भाटिया ने औपचारिक उद्घाटन कर दिया। शहर के पसंदीदा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री की याद में नगर निगम ने गुरुवार को ये दोनों नाम बदल दिए। इसके साथ उनके नाम पर रहीमाबाद में 5 हेक्टेयर में अटल उदय वन बनाने का भी फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधामनमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्य तिथि पर लोकभवन में श्रद्धांजलि दी। 

सीएम योगी ने कहा कि लोकभवन में 25 दिसंबर को अटल जी की 25 फ़ीट की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। अटल जी के नाम पर इंटरनेशनल स्टेडियम का नाम, मेडिकल विश्वविद्यालय का निर्माण होगा। योगी ने कहा कि 18 आवासीय विद्यालय हम अटल जी के नाम पर बनाने जा रहे हैं। 

Comments (0)
Add Comment