लोक निर्माण विभाग भी बनाएगा गगनचुंबी इमारतें

50 करोड़ से अधिक की लागत की भवन परियोजनाओं का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने के फैसले के बाद से ही उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में लोक निर्माण विभाग में बड़ी इमारतों के बनाने का ताना-बाना बुना जा रहा है ।

यूपी में अलर्ट के बाद इन IPS अधिकारियों को दी गयी अहम जिम्मेदारी

इसके लिए लोक निर्माण विभाग के भवन सेल के ढांचे को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है ।इस सेल में चीफ इंजीनियर की तैनाती तो है ही, इसके साथ ही एक अधीक्षण अभियंता, एक अधिशासी अभियंता व 10 चुनिंदा सहायक अभियंताओं की तैनाती की जा चुकी है ।प्रस्तावित परियोजनाओं के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रक्रियात्मक कार्रवाई की जा रही है और कंसलटेंट आदि के चयन की प्रक्रिया जारी है ।

उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भवन से सेल को और अधिक मजबूत करते हुए नियमानुसार सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।

ज्ञातव्य है विभाग के विभिन्न स्थानों से 10 सहायक अभियंताओं की ,जो तैनाती की गई है ,उसमें इंडो नेपाल बॉर्डर ,सेतु परिकल्पना मार्ग सर्वे खंड, प्रोजेक्ट प्लैनिंग एंड पॉलिसी सेल, नियोजन सेल के अलावा वाराणसी ,गोंडा ललितपुर ,फिरोजाबाद आदि स्थानों के दक्ष और सक्षम व चुनिंदा सहायक अभियंताओं की तैनाती की गई है। इसके अलावा प्रयागराज में कार्यरत रहे अधीक्षण अभियंता विपिन कुमार राय व मुख्यालय में तैनात अधिशासी अभियंता पवन वर्मा को भी भवन सेल में तैनात किया गया है।

builderbuildingkeshav prasd mauryaLok nirman vibhaglucknow
Comments (0)
Add Comment