2जी घोटाले से बरी हुईं कनिमोझी का आया पहला बयान !

नई दिल्ली– देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक माने जाने वाले 2जी घोटाले में कोर्ट का फैसला आया है। पटियाला कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। इस घोटाले को 1 लाख 76 हज़ार करोड़ रुपए का बताया गया था। 

 कोर्ट के इस फैसल के बाद 2जी मामले में आरोपी और राज्यसभा सांसद कनिमोझी ने कहा कि आज का दिन डीएमके परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है। हमें खुशी है कि कोर्ट की तरफ से न्याय मिला है। वहीं कनिमोझी ने कहा कि ये फैसला उन लोगों के लिए जवाब है जो हमेशा डीएमके परिवार पर सवाल उठाते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी भी 2जी स्कैम को लेकर आए इस फैसले से खुश है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फैसले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। मनमोहन सिंह ने कहा कि कोर्ट का फैसला अपने आप में ही सब कह रहा है, उस दौरान सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया गया था। जिस पर आज कोर्ट ने इस मुद्दे पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। मनमोहन सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया था।

कोर्ट के फैसले के बाद से पूरा घटनाक्रम यहां पढ़ें :-

6 साल के बाद आया एक लाइन का फैसला,2G घोटाले के सभी आरोपी हुए बरी

चुनावी हार के बाद सुस्त पड़ी कांग्रेस 2G फैसले से अचानक आई जोश में

2जी मामले में विशेष अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देगी CBI

2G फैसले के बाद जोश में आई कांग्रेस के हमले का जेटली ने दिया करारा जवाब

Comments (0)
Add Comment