अम्बेडकरनगर पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र

अम्बेडकरनगर — राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने अम्बेडकरनगर जिले केभीटी तहसील क्षेत्र में स्थित एक सिद्धप्राप्त मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की और श्री मद्भागवत कथा में भाग लिया। पूजा अर्चना के बाद राजपाल ने भागवत कथा में मौजूद छात्र छात्राओं और लोगों को संविधान की प्रस्तावना का खड़े होकर पाठ पढ़ाया।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए संविधान के महत्व को भी समझाया। उन्होंने कहाकि आजकल लोग अपने अधिकारों की बात तो करते हैं, लेकिन संविधान में दिए गए कर्तव्य को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल देश मे बनाया जा रहा है, वह ठीक नही है। पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहाकि इस मंदिर में वे पिछले 25 सालों से पूजा करने आते रहे।

उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने अपनी पूजा में ईश्वर से अपना क्षेत्र,प्रदेश और देश की खुशहाली और सम्पन्नता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिस तरह माहौल देश मे बनाया जा रहा है, उसको लेकर राज्यपाल ने चिंता व्यक्त की और कहा कि इससे देश के अंदर भाई चारे की काफी नुकसान होगा।

(रिपोेर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकरनगर)

Comments (0)
Add Comment