बड़ी राहतः अब घर बैठे होगी Corona की जांच

यूपी के जालौन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Corona) संक्रमित मामलों को देखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने कोरोना वायरस टेस्टिंग मोबाइल वैन को ताली बजाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया, जिससे अब लोगों की घर बैठे ही कोरोना संक्रमण की जांच हो सके।

ये भी पढ़ें..लॉकडाउन के बीच राजधानी में देखने को मिला अद्भुत दृश्य

जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Corona) के मामलों के बीच जिला प्रशासन द्वारा आज से अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। उरई के कलेक्ट्रेट परिसर से कोरोना वायरस टेस्टिंग मोबाइल वैन को ताली बजाकर रवाना करते हुए जालौन के जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने बताया कि कोरोना टैस्टिंग मोबाइल वैन को सुविधाओं से लैस किया गया है। जिसमें कोरोना के सभी टेस्ट हो सकेंगे लोग अब अपने घर बैठे ही कोरोना की जांच करा सकेगे।

इस मोबाइल वैन को विद्युत विभाग व टाटा कम्पनी ने उपलब्ध कराई है। ज्ञात हो कि जिस तरह से जनपद में कोरोना (Corona) संक्रमित लोग बड़ी संख्या में मिल रहे हैं, उससे संक्रमित इलाकों से सैंपल इकट्ठा करने में भी यह वैन बहुत मददगार साबित होगी। अभी तक जनपद में 36 पॉजिटिव लोग मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें..खुशखबरी ! अब यहां से भी चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

Coronajalaun
Comments (0)
Add Comment