चीनी अरबपति का ऐलान, भारत को देंगे आवश्यक चिकित्सा सामग्री

नई दिल्ली: जैक मा फाउंडेशन और अलीबाबा फाउंडेशन ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से मुकाबले के लिए भारत तथा छह अन्य देशों को आवश्यक चिकित्सा सामग्री दान में देने की घोषणा की, जिसमें फेस मास्क और कोविड-19 परीक्षण किट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-CM योगी का सख्त निर्देश,-‘अब यूपी में जो जहां है वहीं रहेगा, किसी को भी प्रवेश नहीं’

दिए जाएंगे इतने उपकरण-

दोनों फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, ‘‘कुल मिलाकर इन सात देशों को 17 लाख फेस मास्क, 1.65 लाख परीक्षण किट के साथ ही सुरक्षात्मक कपड़े, वेंटिलेटर और फोरहेड थर्मामीटर जैसे चिकित्सा उपकरण दिए जाएंगे.

चीनी अरबपति जैक मा अलीबाबा ग्रुप के सह संस्थापक हैं. भारत के अलावा अजरबैजान, भूटान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और वियतनाम को ये सामग्रियां दान की जाएंगी.

भारत के लिए चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप शनिवार रात दिल्ली पहुंची और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने इसे प्राप्त किया. बयान में कहा गया कि शेष सामग्री आने वाले दिनों में पहुंचने की उम्मीद है.

Comments (0)
Add Comment