IPL 2019:दिल्ली का दिल तोड़ आठवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई

स्पोर्ट्स डेस्क — मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को दूसरा क्वालियफायर मुकाबला  दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर आईपीएल 2019 के फाइनल में जगह बना ली है।

चेन्नई की टीम आठवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। अब फाइनल में खिताब के लिए चेन्नई और मुंबई इंडियंस की टक्कर रविवार को होगी।  बता दें कि चेन्नई और मुंबई चौथी बार आईपीएल फाइनल खेलेंगी। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए तीन फाइनल मैचों में से दो में मुंबई और एक में चेन्नई ने जीत दर्ज की है। विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-2 में दिल्ली ने 148 रन ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने 19.0 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसिस (50) और शेन वॉटसन (50) ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी। डुप्लेसिस ने 39 गेदों की अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्के लगाया जबकि वॉटसन ने 32 गेदों की अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जमाए। इन दोनों के अलावा सुरेश रैना ने 11 और महेंद्र सिहं धोनी ने 9 रन का योगदान दिया। वहीं, अंबाती रायडू (20*) और ड्वेन ब्रावो (0*) नाबाद पवेलियन लौटे।

जबकि दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। इस हार के साथ ही दिल्ली का पहली बार आईपीएल फाइनल खेलने का सपना टूट गया। बदले हुए नाम से उतरी दिल्ली फ्रेंचाइजी ने छह सीजन बाद प्लेऑफ में जगह बनाई थी। दिल्ली ने एलिमिनिटेर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पहली बार प्लेऑफ में जीत की थी।

दिल्ली के सर्वाधिक रन रिषभ पंत (38) ने बनाए।जबकि कॉलिन मुनरो (27) और कप्तान श्रेयस अय्यर (13) रनों का योगदान दिया।चेन्नई की ओर से दीपक चहर, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि इमरान ताहिर को 1 विकेट मिला।

Comments (0)
Add Comment