आखिरी टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हराया

भारत-ऑस्ट्रेलिया ने बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 12 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया.

ये भी पढ़ें..किडनैपर की गर्लफ्रेंड बन जांबाज महिला पुलिस अफसर ने बचाई मासूम की जान

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे. 187 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई.

पांड्या को मिला मैन ऑफ द सीरीज

वहीं सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिये हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. जबकि तीसरे टी-20 में तीन विकेट लेने वाले मिशेल स्वेप्सन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

कोहली की पारी गई बेकार…

इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के लगाये. हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाये.

उनके अलावा केएल राहुल 00, शिखर धवन ने 28, संजू सैमसन ने 10, श्रेयस अय्यर 00, हार्दिक पांड्या 20, वाशिंगटन सुंदर 07, दीपक चाहर नाबाद 00, और शार्दुल ठाकुर नाबाद 7 गेंदों पर 17 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वेप्सन ने सर्वाधिक 3, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एंड्रयू टाई और एडम जाम्पा 1-1 विकेट चटकाया.

ये भी पढ़ें..JDU कार्यकर्ता की गला रेतकर हत्या, खुद कटी गर्दन लेकर पहुंचा थाने और फिर…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Aaron FinchClean sweepind vs ausInd vs Aus 3rd T20IIndia tour of Australiaindia tour of australia 2020india vs australiaIndia vs Australia T20T20 seriesvirat kohli
Comments (0)
Add Comment