सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के बाद कुम्भ मेले का ‘लोगो’ दिखाना हुआ अनिवार्य

लखनऊ — उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कुम्भ मेला 2018-19 की ब्रांडिंग के लिए अब पूरी तरह से जुट गई है.एक ओर जहां सरकार ने पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में कुम्भ मेले के लोगो का अनुमोदन किया, वहीं सरकार ने अब इससे जुड़ा नया फैसला किया है.

आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के बाद कुम्भ मेले के लोगो का प्रदर्शन करना अनिवार्य कर दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कुम्भ मेले की ब्रांडिंग के लिए पूरी ताकत झोंके हुए है.सरकार ने इसके लिए आयोजन समिति में कई एक्सपर्टस को भी शामिल रखा है. एक्सपर्ट्स कमिटी के सुझाव पर सरकार ने कुम्भ मेले का लोगो और लोगो के प्रचार-प्रसार के लिए कार्ययोजना को यूपी कैबिनेट का अनुमोदन भी दिला दिया था. राज्य सरकार ने जारी आदेश में सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के बाद कुम्भ मेले के लोगो के प्रदर्शन को अनिवार्य कर दिया है.

इसके अलावा सरकार ने ये भी फ़ैसला किया है कि शासकीय कार्यक्रमों, पोस्टर, बैनरों और लेटरपैड पर भी कुम्भ लोगो का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे पहले यूपी सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शासकीय कार्यो से उनसे जुड़े लोगो को जोड़ने का भी आदेश दिया था. 

गौरतलब है कि कुम्भ मेले की ब्रांडिंग के लिए प्रदेश सरकार थीम सांग, रोड शो इवेंट, इन्वेस्टर्स समिट में विशेष फ़िल्म का प्रदर्शन, पोस्टर्स, बैनर्स, डिजिटल ब्रांडिंग से लेकर हर वो मुमकिन कोशिश करने में जुट गई है जो कुम्भ मेले के आयोजन को नई ऊंचाइयां दे.यहीं नहीं इसके आयोजन की खुद सीएम योगी पाक्षिक और मुख्य सचिव राजीव कुमार और प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी साप्ताहिक समीक्षा कर रहे हैं.

 

Comments (0)
Add Comment