हिमाचलः मनाली, नारकंडा और कुफरी में सीजन की पहली बर्फबारी, खिले पर्यटकों के चेहरे

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को बारिश हुई। वहीं हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली सहित, कुफरी, नारकंडा में सीजन का पहली बर्फबारी हुई। जिससे पर्यटन स्थल और भी मनोरम हो गए और यात्रियों की भीड़ भी देखी गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला के आसपास के इलाकों में बर्फबारी हो रही है और यह सीजन की पहली बर्फबारी है। बर्फबारी की खबर फैलते ही कुफरी और नारकंडा में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

ये भी पढ़ें..ऑनर किलिंग: बहन का सिर काटकर भाई शेयर की तस्वीर, परिवार के खिलाफ भागकर की थी शादी

दिल्ली की एक पर्यटक रिधिमा कौल, जो अपने दोस्तों के साथ कुफरी में थी, उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब उन्होंने बर्फबारी देखी है। वो भगवान के शुक्रगुजार हैं। शिमला में तापमान कम से कम 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां 2.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कुफरी और मशोबरा में मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई। कुफरी में रात का तापमान माइनस 1 डिग्री रहा।

मनाली में 24 मिमी बारिश हुई, जहां न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि धर्मशाला में यह 7.8 डिग्री था। कांगड़ा घाटी में राजसी धौलाधार पर्वतमाला पर बर्फ की ताजा चादर बिछी हुई है। राज्य की राजधानी से लगभग 250 किलोमीटर दूर कल्पा और लाहौल और स्पीति जिले के केलांग में हिमपात हुआ। इन शहरों में रात का तापमान क्रमश: माइनस 3.4 डिग्री और माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

राज्य के निचले इलाकों जैसे धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी कस्बों में बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई। मौसम विभाग ने मंगलवार तक राज्य में छिटपुट बारिश और हिमपात की संभावना जताई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आसमान खुलने के बाद राज्य भर में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है।

ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम

ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Himachal Weathermanali newsrainsnowfall in himachalsnowfall newsबर्फबारी न्‍यूज़मनाली न्‍यूज़हिमाचल में बर्फबारीहिमाचल वेदर
Comments (0)
Add Comment