हाथरसः पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की में जमीन पर गिरे राहुल गांधी, गिरफ्तार

पुलिस ने राहुल गांधी को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

हाथरस दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने के लिए जाने के दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच झड़प हो गई। इस दौरान राहुल गांधी सड़क पर ही गिर गए। जबकि पुलिस ने राहुल गांधी को धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें..यूपीः मां और तीन मासूम बच्चियों के फंदे पर लटके मिले शव

धारा 188 के तहत राहुल गांधी गिरफ्तार

राहुल गांधी से पुलिस ने कहा कि हम आपको गिरफ्तार करते हैं। जिस पर राहुल ने पुलिस से पूछा कि हमने कौन सा कानून तोड़ा है। इस पर पुलिस की ओर से बताया गया कि धारा 188 के तहत आपको गिरफ्तार किया गया है।

झड़प के बीच गिर पड़े rahul गांधी

वहीं इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। झड़प के बीच राहुल गांधी गिर पड़े, हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

वहीं, rahul गांधी के गिरने की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए। कुछ देर तक कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की जारी रही, बाद में पुलिस ने फिर से मोर्चा संभालते हुए कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे एक कार्यकर्ता का सर फट गया। फिलहाल, हालात काबू में हैं, लेकिन रुक-रुक कर पुलिस और कार्यकर्ताओं की बीच झड़प हो रही है।

ये भी पढ़ें..SHO की घिनौनी करतूत, महिला कांस्टेबल के साथ करता हैं गंदी हरकतें, सुनिए पीड़िता की दर्द भरी दास्तां…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

arrestedhathras gang raperahul gandhiराहुल गांधी
Comments (0)
Add Comment