खुशखबरी! सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट

न्यूज डेस्क — कमजोर वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार को सोने व चांदी के दामों में गिरावट देखी गई. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर खत्म होने की खबरों के चलते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. इसी का असर घरेलू स्तर पर भी देखने को मिला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतें 149 रुपये गिर गई है. साथ ही, चांदी के दामों में भी तेज गिरावट दर्ज हुई है.

शुक्रवार को एक किलोग्राम चांदी 473 रुपये तक सस्ती हो गई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर खत्म हो गई तो शेयर बाजार में तेजी आएगी. लिहाजा लोगों का रुझान सोने की ओर से कम हो जाएगा. ऐसे में सोने की कीमतें तेजी से गिर सकती है.

सोने की नई कीमतें- शुक्रवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतें 39024 रुपये से गिरकर 39024 रुपये पर आ गई है. वहीं, गुरुवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतें 38,980 रुपये से बढ़कर 38,995 रुपये हो गई थी. इससे पहले बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 225 रुपये चढ़कर 38,715 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी.

gold
Comments (0)
Add Comment