पूर्व सपा नेता व राज्य सभा सांसद अमर सिंह का निधन

अमर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, करीब छह महीने से उनका सिंगापुर में इलाज चल रहा था...

लंबे समय से अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह (amar-singh) आज निधन हो गया । अमर सिंह का किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। अमर सिंह का छ महीने से इलाज चल रहा था।

बता दें कि अमर सिंह (amar-singh) सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। इससे पहले भी उनके निधन की अफवाहे उड़ी थी जिसका उन्होंने एक वीडियो जारी कर अफवाहों पर विराम लगाया था।

ये भी पढ़ें..रक्षाबंधन विशेषः भूलकर भी अपने भाई को ना बांधें ऐसी राखी, वरना..

64 साल की आयु में हुआ निधन…

राज्यसभा सदस्य और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह (amar-singh) का 64 साल की आयु में शनिवार की दोपहर बाद निधन हो गया। अमर सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और करीब छह महीने से उनका सिंगापुर में इलाज किया जा रहा था। मुंबई मिरर की हाल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वह आईसीयू में थे और उनका परिवार वहां पर था। इससे पहले, सा ल 2013 में अमर सिंह की किडनी खराब हो गई थी।

इससे पहले, आज उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांचलि दी और सभी फॉलोअर्स को ईद अल अदहा के मके पर उन्हें बदाई दी। अमर सिंह के प्रोफाइल को देखकर लगता है कि वह बीमार होने के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे।

ये भी पढ़ें..आखिर क्यों विधायकों को रेगिस्तान में ले गए CM गहलोत? वजह आई सामने…

Amar SinghAmar Singh diesRajya Sabha MPRajya Sabha MP Amar Singh diesअमर सिंहअमर सिंह का निधनराज्यसभा सांसदराज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन
Comments (0)
Add Comment