कानूनी पेंच में फंसी ममता बनर्जी, दर्ज हुई FIR

नई दिल्ली–ममता बनर्जी की एक टिप्पणी ने उन्हें कानूनी पेंच में फंसा दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। दरअसल, ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर पर टिप्पणी की थी कि केंद्र सरकार NRC लिस्ट के बहाने असम से बंगालियों को बाहर निकालने की साजिश रच रही है।

ममता ने केंद्र सरकार को आग से नहीं खेलने की भी चेतावनी दी थी। ममता बनर्जी के ऊपर एफआईआर दर्ज होने को लेकर उनकी पार्टी टीएमसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा बंगालियों के हितों के साथ खड़ी रही हैं। इस तरह की कोई भी कार्रवाई उन्हें बंगालियों या मुसलमानों के हित के लिए लड़ने से नहीं रोक सकती है। वहीं इस मामले में असम की भाजपा सरकार ने इस मामले में ममता बनर्जी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी का बयान पूरे असम के लोगों का अपमान है। उनका बयान संविधान की भावना के खिलाफ है।

Comments (0)
Add Comment