यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, चार पुलिसकर्मियों समेत 5 की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह हुई एक भीषण सड़क हादसे में चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 80 (सुरीर) पर पुलिया से टकराकर बेकाबू हुई बोलेरो दो हिस्सों में बंट गई।

दबिश में जा रही थी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबकि बोलेरो सवार मुख्य आरक्षी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरक्षी कमलेंद्र यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मुख्य आरक्षी रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के थाना भूडेरा की पुलिस टीम अगवा युवती को बरामद करने के किए हरियाणा के बहादुरगढ़ दबिश देने जा रही है थी।

चार पुलिसकर्मियों की मौत से थाने में शोक की लहर

सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पूरे पुलिस थाने  में शोक की लहर लौड़ गई। उधर जानकारी होते ही सुरीर पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सुबहर करीब पांच बजे इस दर्दनाक सड़क हादसे से एक्सप्रेसवे की एक लाइन बंद हो गई। हादसा आगरा से नोएडा जाते हुए मार्ग पर हुआ। जिसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे की एक लाइन वाहनों की कतार से जाम हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो को हटाया और रास्ते को सुचारू कराया। यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा देखकर सभी लोग सन्न रह गए।

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

cm yogimadhyapradesh police deathmathura accidentmathura express wayMathura NewsMP policeRoad AccidentsUP Crime NewsUP policeमथुरा
Comments (0)
Add Comment