EPFO की बड़ी सौगात, अब यहां से भी दर्ज करा सकते हैं PF से जुड़ी शिकायत

कोरोना काल में लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एक नई सौगात दी है. डिजिटलाइजेशन के इस दौर में अब EPFO खाताधारक अपनी शिकायतों को डिजिटल तरीके से चंद मिनटों में WhatsApp के जरिए दर्ज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-अयोध्या रामलीला में रावण के घर से आयेगी लंकेश की पोशाक

EPFO ने अपने खाताधारकों को शिकायतों और उनके निदान के लिए WhatsApp हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. इसकी जानकारी देते हुए मंत्रालय ने कहा है कि EPFO ने अपने खाताधारकों का ध्यान रखते हुए कोरोना काल में उनके जीवन को और आसान बनाने के लिए WhatsApp आधारित हेल्पलाइन सेवा का शुभारंभ किया है. इसके जरिए धाताधारक अपनी समस्या की शिकायत मैसेज करके कर सकता है. साथ ही इसका निवारण भी पा सकता है.

इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि EPFO देश के कई राज्यों के 138 क्षेत्रीय कार्यालयों में इस WhatsApp हेल्पलाइन सेवा को शुरू कर रहा है. इसके जरिए EPFO खाताधारक व्यक्तिगत स्तर पर EPFO के क्षेत्रीय कार्यालयों से जुड़ पाएंगे. अगर किसी खाताधारक को अपने PF खाते से संबंधित किसी शिकायत को दर्ज करवाना हो, तो वह अपने क्षेत्रीय कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर WhatsApp मैसेज के जरिए ऐसा कर सकता है.

 

 

objectionPFwhatsappईपीएफओऑफिस
Comments (0)
Add Comment