जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी,अब तक दो आतंकी ढेर

न्यूज डेस्क — जम्मू-कश्मीर की दो जगहों पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. बडगाम जिले के जुहारा इलाके में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकी को मार गिराया गया है जबकि एक आतंकी को घेर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के दो जगहों पुलवामा और बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अबतक जारी है.वही पुलिस का सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है. गौरतलब है कि 31 दिसंबर को पुलवामा के अवंतीपुरा सेक्टर में सीआरपीएफ के कमांडो ट्रेनिंग सेंटर पर फिदायीन हमला हुआ था जिसमें पांच जवान शहीद हो गए हैं.

इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया था.तभी से सुरक्षाबलों का लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है,और 26 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दिल्ली घमाके का आरोपी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर नूर मोहम्मद मारा गया था.बता दें कि फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. फिलहास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

encounter between security forces and terrorists
Comments (0)
Add Comment