यूपी के 23 IAS अफ़सरों को इलेक्शन कमीशन से बुलावा

दिल्ली–चुनाव आयोग ने यूपी काडर के 23 और आईएएस अधिकारियों को यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया है।

इससे पहले 16 आईएएस अफसरों को प्रेक्षक बनाया जा चुका है। इस तरह यूपी से प्रेक्षक बनने वाले कुल अफसरों की संख्या 39 हो गई है। चुनाव आयोग ने इन सभी अफसरों को 10 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ब्रीफिंग में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने यूपी सरकार को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि दस जनवरी को ये अधिकारी गैरहाजिर हुए तो इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश से दिल्ली चुनाव में ड्यूटी में जाने वाले IAS अफ़सरः

IAS डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा
IAS अनुराग पटेल
IAS प्रदीप कुमार
IAS राजेश कुमार-2
IAS अखंड प्रताप सिंह
IAS योगेश कुमार
IAS राम यज्ञ मिश्रा
IAS साहब सिंह
IAS सुशील कुमार मौर्य
IAS दिव्य प्रकाश गिरी
IAS नरेंद्र प्रकाश पांडेय
IAS सुरेंद्र राम
IAS उदयभान त्रिपाठी
IAS संजय कुमार सिंह यादव
IAS अमित सिंह बंसल
IAS देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा
IAS राम नारायण सिंह यादव
IAS राजेश कुमार त्यागी
IAS राधेश्याम
IAS रवि शंकर गुप्ता
IAS चंद्रशेखर

Election Commission
Comments (0)
Add Comment