आठ ब्लैक कैट कमांडो कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

नयी दिल्ली–आतंकवाद रोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के आठ कर्मियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उन्होंने कहा कि ये कर्मी बल की कमांडो इकाई से संबद्ध नहीं हैं। कमांडो इकाई को ‘ब्लैक कैट’ भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें-69000 शिक्षक भर्ती: चयनित शिक्षकों को करानी होगी पांच तरह की मेडिकल जांच

उन्होंने कहा कि एनएसजी के आठ कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है और उन्हें ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अधिकारियों ने कहा कि ये कर्मी प्रशासनिक कार्यों से जुड़े हैं।बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन आठ कर्मियों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे थे।

इस बल में संक्रमण के कुल नौ मामले सामने आए हैं। इससे पहले पिछले महीने 33 वर्षीय एक मेडिकल स्टाफ के संक्रमित होने का पता चला था।उन्होंने बताया कि वह स्टाफ अब स्वस्थ हो गया है। एनएसजी की स्थापना 1984 में की गयी थी।

black cat commandoCoronagreater noidaNSGआतंकवाद रोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी)
Comments (0)
Add Comment