डीआरआई ने बरामद किया साढ़े चार करोड़ रुपए का सोना

न्यूज़ डेस्क– राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी; जब मुंबई एयरपोर्ट पर एक विमान की सीट के नीचे से साढ़े चार करोड़ रुपए कीमत का सोना जब्त किया गया। 

आरोपियों ने बताया कि दुबई में यह सोना उन्हें मोहम्मद भाई नाम के शख्स ने दिया था और कहा था कि जब विमान भारत में घरेलू उड़ान भरेगा तो कोई उसे आकर ले जाएगा। हालांकि उन्हें मोहम्मद भाई के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। विमान से उतरने पर मुंबई में ही डीआरआई ने उन्हें हिरासत में लेकर सोना जब्त कर लिया।

डीआरआई ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों ने कथित तौर पर अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें सोना छुपाने के एवज में पैसे देने का लालच दिया गया था। आरोपियों की पहचान तजनीम, फरहद शेख और धर्मेश सोनी के रूप में हुयी है। 

Comments (0)
Add Comment