प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IPS समेत कई अफसरों का तबादला,लिस्ट जारी

तबादले की लिस्ट में तीन आईएएस, दो आईपीएस और 20 आरएएस अधिकारियों के नाम शामिल...

चुनाव से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले (transferred) का दौर लगातार जारी है। इस कड़ी एक बार फिर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है.

ये भी पढ़ें..इस IAS अफसर को सलाम, नवजात बेटी के साथ निपटा रही दफ्तर का काम, तस्वीरें वायरल

राज्य सरकार ने सोमवार देर रात दो आईपीएस समेत कई अफसरों का तबादला किए हैं। इस तबादले (transferred) की लिस्ट में तीन आईएएस, दो आईपीएस और 20 आरएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

बता दें कि आईपीएस जय यादव का दूसरी बार तबादला किया गया है। डूंगरपुर हिंसा के बाद जय यादव को डूंगरपुर एसपी से हटाया गया था, उन्हें सीआईडी (सीबी) जयपुर में एसपी लगाया गया था। अब उनका तबादला कोटा आरएसी में कमांडेंट द्वितीय बटालियन के पद पर किया गया है।

इन IPS अफसरों का तबादला…

जय यादव को लगाया कमाण्डेंट,द्वितीय बटालियन,RAC कोटा
राजेश कुमार मीणा को लगाया पुलिस उपायुक्त,यातायात जोधपुर

20 RAC का ट्रांसफर…transferred

– रिछपाल सिंह बुलडक को लगाया एडीएम भीलवाड़ा(शहर)
– मंगलाराम पूनिया को लगाया प्रोटोकॉल अधिकारी जीएडी जोधपुर
– महिपाल कुमार को लगाया उप महानिरीक्षक,पंजीयन एवं मुद्रांक जोधपुर
– शीलावती मीणा को लगाया सहायक कलेक्टर सीकर
– अरुण कुमार पुरोहित को लगाया अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर
– मोहनलाल प्रतिहार को लगाया विशेषाधिकारी(भूमि) नगर विकास न्यास कोटा
– गोवर्धन लाल मीणा को लगाया जिला रसद अधिकारी कोटा
– डॉ.गोवर्धन लाल शर्मा को लगाया एसडीएम जयुपर (शहर) दक्षिण
– दुर्गाशंकर मीणा को लगाया जिला परिवहन अधिकारी कोटा
– महावीर खराड़ी को लगाया भू-प्रबंध अधिकारी,बीकानेर
– सीमा कविया को लगाया रजिस्ट्रार आयुर्वेद विवि जोधपुर
– रामचंद्र को लगाया ADM जोधपुर(शहर)
– जगत राजेश्वर को लगाया उप निदेशक नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर
– डॉ.अर्चना व्यास को लगाया एसीईओ जैसलमेर
– रोहित चौहान को लगाया एसडीएम बाड़मेर
– सुशीला वर्मा को लगाया सहायक भू-प्रबंध अधिकारी,बीकानेर
– नरेन्द्र कुमार मीणा को लगाया एसडीएम चिकली (डूंगरपुर)

ये भी पढ़ें..SHO की घिनौनी करतूत, महिला कांस्टेबल के साथ करता हैं गंदी हरकतें, सुनिए पीड़िता की दर्द भरी दास्तां…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Administrative Leveldeputy SP officersIndian Police ServiceIPS officersips officers transferredIPS Rankips transferPolice Headquarterspolice officersPolitical newspolitics nation newsRajasthan IPS Transfersuspendedtransferuttar pradeshYogi Adityanath GovernmentYogi governmentराजस्थान आईपीएस ट्रांसफर
Comments (0)
Add Comment