धरने पर बैठे लेखपालों पर डीएम की सख्त कार्यवाई

अंबेडकरनगर — प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर गत एक सप्ताह से धरने पर बैठे लेखपालों पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है.डीएम ने तल्ख तेवर अपनाते हुए इन लेखपालों के विरुद्ध एस्मा के तहत मुकदमा दर्ज कराकर सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश दिया है.डीएम ने कहा कि पहले लेखपालों से निपट लें फिर देखते हैं कि किसानों को राहत कैसे मिलती है.

दरअसल अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे जिले के लेखपाल गत एक सप्ताह से जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे हैं. एसीपी और पेंशन विसंगति ,बेतन उच्चीकरण और पद्दोन्ति काडर रिव्यू जैसे 11 मुद्दों को लेकर लेखपालों का धरना चल रहा है.जिसकी वजह से किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. खास कर धान बेचने के लिए सत्यापन की समस्या हो रही है.जिला प्रशासन के बार बार कहने के बावजूद लेखपाल धरने पर जमे रहे.

जिसके बाद आज जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया और धरना दे रहे लेखपालों के विरुद्ध एस्मा के तहत मुकदमा दर्ज कर सेवा से समाप्ति का निर्देश दिया. जिला प्रशासन के तल्ख तेवरों के बावजूद लेखपाल संघ पीछे हटने पर तैयार नही दिखा और पूरे दिन धरना स्थल पर जमा रहा है.डीएम राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि धरना दे रहे लेखपालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी सेवा समाप्त होगी. सबसे पहले संगठन के अध्यक्ष और मंत्री को बर्खास्त किया जाएगा.

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अंबेडकरनगर)

Comments (0)
Add Comment