…जब जाम से फंसे कलेक्टर साहब खुद बने ट्रैफिक इंस्पेक्टर

फतेहपुर–देश मे बढ़ते ट्रैफिक कर लिए सरकार हर संभव प्रयास कर ट्रैफिक खत्म करने के प्रयास में लगी हुई है लेकिन जब एक कलेक्टर साहब ट्रैफिक में फसे तो खुद ही सड़क पर उतरकर ट्रैफिक को बहाल कराने में जुट गए। 

यह मामला है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का जहां के कलेक्टर तहसील दिवस के लिए बिंदकी से शहर वापस आ रहे थे। तभी ट्रैफिक में कलेक्टर साहब का काफिला फस गया। फिर क्या खुद कलेक्टर साहब गाडी से उतरकर ट्रैफिक को बहाल कराने में लग गए। कलेक्टर को ट्रैफिक में फसे होने की सूचना जैसे ही विभाग सहित पुलिस महकमे को लगी तो हड़कंप मच गया और ट्रैफिक में फसी गाड़ियों को निकलवाना शुरू कर दिया। जिले के कलेक्टर आंजनेय कुमार को ट्रॉफिक हटाते देख घंटो से जाम में फसे लोग खुद ही कहने लगे ‘कलेक्टर हो तो ऐसा’…।

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )

Comments (0)
Add Comment